कोरबा। मेहनत करने वालों की किस्मत जब साथ देती है तो सफलता उनके कदमों पर होती है। जुलाई 2021 में आरक्षक के तौर पर पुलिस की सेवा में शामिल हुईं दीपा साहू अब उप निरीक्षक बन गई हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा हाल में ही लंबे समय से लंबित उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं।
दीपका थाना में पदस्थ दीपा अपने चयन से खुश है। उन्होंने बताया कि आरक्षक के तौर पर नौकरी करने का अलग अनुभव रहा। तीन वर्ष इसमें व्यतीत किए। हालांकि इससे पले वर्ष 2018 में उप निरीक्षक भर्ती में वे शामिल हुईं थी। वर्दी का सम्मान और इसके माध्यम से बहुत बड़े वर्ग के लिए काम करने का जुनून मन में था। परिवार ने इसके लिए प्रेरित किया। ये बात अलग रही कि उस समय सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दिए जाने और आगे के कई चरण पूरे करने के बाद भी अलग-अलग कारण से रूकावट आती रही। यह मामला मेरे सहित छत्तीसगढ़ के सैकड़ों युवाओं का था। इनमें से कुछ उस समय से अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे थे और कुछ पढ़ाई के साथ तैयारी। दीपा ने बताया कि परीक्षा के नतीजे घोषित करने और अगली जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर सरकार के साथ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। आखिरकार नतीजे सामने आए। इस कड़ी में बहुत सारे आवेदकों को खुश होने का अवसर मिला है। युवाओं के हित में जरूरी यह है कि किसी भी परीक्षा को आयोजित करने के साथ पारदर्शिता और परिणाम की घोषणा का काम शीघ्रता से हो।