
कोलकाता, 25 अगस्त ।
आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के कई अधिकारितों के घर पर सीबीआई ने छापेमारी शुरू की है। रविवार सुबह सेंट्रल एजेंसी की अलग-अलग टीम उत्तर कोलकाता के केष्टोपुर, हावड़ा, एंटाली पहुंची है। आरजी कर के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख देबाशीष सोम का घर केष्टोपुर में है। एंटाली में अस्पताल के पूर्व अधीक्षक संजय वशिष्ठ रहते हैं। इसके अलावा हावड़ा में बिप्लब सिंह नामक शख्स के घर पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी आरजी कर अस्पताल के पूर्व अतिरिक्त अधीक्षक अख्तर अली द्वारा पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत के मामले में शुरू हुई है।