आर्थिक तंगी से जूझ रहे ‘लगान’ फिल्म के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने स्टूडियो में लगाई फांसी

मुंबई। लगान’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे नितिन देसाई ने आत्महत्या कर ली है। शव कर्जत के पास खालापुर रायगढ़ स्थित उनके एनडी स्टूडियो में मिला। 9 अगस्त को ही उनका 58वें जन्मदिन मनाया जाना था। महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने नितिन देसाई की मौत की पुष्टि करते हुए कहा, वह आर्थिक तनाव में थे और आत्महत्या का यही एकमात्र कारण हो सकता है। वहीं रायगढ़ एसपी ने बताया, हमें कला निर्देशक नितिन देसाई का शव कर्जत में उनके स्टूडियो में फांसी पर लटका हुआ मिला है। सेट पर एक कर्मचारी ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। जब पुलिस टीम स्टूडियो पहुंची, तो हमने उनके शरीर को लटका हुआ देखा। मामले की आगे की जांच जारी है। नितिन देसाई की 2 अगस्त को सुबह 4.30 बजे आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी। परिवार को सूचना दे दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।…

RO No. 13467/9