
कोरबा। छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ ने भूविस्थापितों के लंबित रोजगार प्रकरणों,जमीन वापसी, पट्टा, बसावट एवं प्रभावित गांव की समस्याओं से बिलासपुर के अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 11 सितंबर को कुसमुंडा के पास रेल और सडक़ मार्ग जाम कर कोयले की आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है। इस संबंध में कुसमुंडा में भू विस्थापितों की बैठक हुई बैठक में 5 सितंबर को विजयनगर बसावट में भू विस्थापितों की महापंचायत आयोजित कर पीडि़त भू विस्थापितों को एकजुट करने और समस्याओं पर चर्चा कर 11 सितंबर को कोयले की आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया है महापंचायत में 45 से अधिक गांव के भू विस्थापितों से संपर्क कर महापंचायत में शामिल होने की अपील की जा रही है।