
देवरिया। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में शुक्रवार की सुबह युवक ने बंद कमरे में पिता के लाइसेंसी असलहे से स्वयं को गोली मार ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहा को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। स्वजन के मुताबिक, सेना के जवान पंकज उर्फ पंचम सिंह का छोटा पुत्र 22 वर्षीय आयुष उर्फ छोटू सुबह कमरे में गया। थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुन स्वजन भाग कर कमरे तक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह कमरा खोल कर देखा गया तो आयुष रक्तरंजित पड़ा था। बताया रहा है कि जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पिता के घर पर रखे लाइसेंसी राइफल से घटना घटित हुई है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी होते ही दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई।