जांजगीर। छत्तीसगढ़ सरकार के तेजतर्रार अधिकारी आर के खूंटे को जांजगीर चाँपा जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चाँपा के पद पर पदस्थ किया गया है । आपको बता दें कि आर के खूंटे परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पद पर पदस्थ थे, उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए जांजगीर चाँपा जिले के जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया है, इनके जिले में आने से जांजगीर चाँपा जिले में विकास कार्यों की गति तेज होने के साथ शासन की योजनाओं का संचालन बेहतरीन तरीके से हो सकेगा आर के खूंटे के बेहतर कार्य को देखते हुए राज्य शासन ने परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से जांजगीर चाँपा जिले का जिला पंचायत सीईओ बनाकर भेजा है।