
कोरबा। नगर के मुड़ापार स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए कोशिश जारी है। राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका कल्पना मिश्रा के मार्गदर्शन में लोगों को आवश्यकता आधारित सामाग्री का वितरण स्व. स्वरूप सिंह इंडा की स्मृति में किया गया। उन्हें सामाग्री देने के साथ कहा गया कि वे अभाव की स्थिति जल्द बाहर निकल सकते हैं इसके लिए इच्छाशक्ति जरूरी है। इस अवसर पर अनिता इंडा, नायरा इंडा, चिनाशा राठौर, प्रद्युम्न इंडा, राजा इंडा और इलाके के कई लोग उपस्थित थे।