जांजगीर – चांपा। बड़े शहरों की तरह जिला मुख्यालय जांजगीर के नेताजी और कचहरी चौक में आटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया गया हैं। सिग्नल के साथ टाइम सेट कर दिया गया है। जिसमें एक तरफ के वाहन चालकों को 20 सेंकेड तक सिग्नल पर खड़ा रहना पड़ेगा उसके बाद टाइमिंग काउंट डाउन करते हुए जीरो होगा तब हरी बत्ती जलेगी। यातायात पुलिस ने तीन साल पहले इसका प्रस्ताव तैयार किया था। आटोमेटिक टाइमर ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम अभी तक केवल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े शहरों में ही लगाए गए हैं।
शहर के चौक – चौराहों पर ट्रैफिक के जवान खड़े रहते हैं बावजूद इसके ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक चौराहों पर रूक कर यातायात नियमों का पालन करने के बजाय सिग्नल तोडक़र आगे निकल जाते हैं। रेड लाइट जंप, तीन सवारी और बिना नंबर की वाहन चलाना शहर में आम बात है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने चौक में खड़े जवान के हाथ में कैमरा देने के साथ ही वहां आटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने की योजना मार्च 2020 में की थी। तत्कालीन यातायात प्रभारी संदीप मित्तल ने इसका प्रस्ताव तैयार कराया था।
तीन साल बाद अब जाकर शहर के नेताजी चौक और कचहरी चौक में आटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाया जा सका है। वहीं पिछले सालभर से लगभग शहर के दोनों चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल खराब हो गए थे। जिसके चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ते जा रही थी। व्यवस्था बनाने के लिए चौक चौराहों में यातायात के जवान तैनात रहते हैं इसके बाद भी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। तीन सवारी, बिना नंबर और बिना हेलमेट के वाहन चलाना आम बात हो गई है। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
नेताजी और कचहरी चौक में बत्ती वाले सिग्नल के स्थान पर अब आटोमेटिक टाइमर सिग्नल सिस्टम लगाए गए हैं। अभी तीन चार दिनों तक वाहन चालकों को नियम का पालन करने समझाईश दी जाएगी। इसके बाद ट्रैफिक सिग्नल जम्प करने या फिर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।