
जांजगीर-चांपा। जांजगीर के समीप स्थित ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच राधेलाल थवाईत ने कलेक्टर को पत्र लिखकर आवारा पशुओं के रख रखाव एवं चारा आदि का व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया है। ताकि मवेशियों का आकाल मृत्यु ना होने पाए।
ग्राम खोखरा के सरपंच राधेलाल थवाईत ने कहा है कि है ग्राम पंचायत खोखरा में अत्याधिक संख्या में आवारा गौवंशीय पशु ग्राम के किसानो के फसल को नुकसान कर रहे है साथ ही रात्रिकाल में सडक़ो पर मवेशी जमावड़ा कर के बैठे रहते है जिससे लगातार दुर्घटना हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि नगर पालिका जांजगीर नैला द्वारा जांजगीर के आवारा पशुओ को रोजाना खोखरा में छोड़ा जा रहा है, जो आसपास के ग्राम मुकुंद, भड़ेसर, मेंहदा, धाराशिव,पेंड्री आदि से भी लगातार ग्राम खोखरा के क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशुओ को छोड़ा जा रहा है, जिससे भारी मात्रा में ग्राम पंचायत खोखरा के किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन मवेशियों द्वारा फसलों को चर दिए जाने के कारण किसानों का फसल पूरी तरह से बर्बाद होने लगा है, जिसके कारण गांव में भी नाराजगी देखी जा रही है इसके लिए जबरन लोगों में वैमनस्यता बढऩे लगा है। सरपंच राधेलाल थवाईत कलेक्टर से आग्रह कर कहा है कि इस विषय पर संज्ञान लेते हुए आवारा पशुओं के लिए उचित व्यवस्था की जाय। सरपंच राधेलाल थवाईत के साथ,गनेशराम बरेठ,महेश राम बरेठ, मनहरन बरेठ,राजकुमार सहित अन्य लोगों ने मिलकर यह फरियाद की है।














