अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट में प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। हितग्राहियों के बदले अपात्रों के बैंक खाते में राशि अंतरित करने की पुष्टि पर प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने एफआइआर कराने के निर्देश दिए हैं। स्कूल जतन योजना में करोड़ों खर्च करने के बाद भी स्कूलों की बदहाली पर बिफरे मंत्री ने एक-एक कार्य का भौतिक सत्यापन करने कहा है।मैनपाट में राजस्व और वन भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण पर रोक लगाने के साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से जारी पट्टों की जांच तथा दोषियों पर प्राथमिकी करने का निर्देश दिया है।
प्रभारी मंत्री के रूप में पहली समीक्षा बैठक में ही ओपी चौधरी ने सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी है। उन्होंने लोकहित में जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने प्रेरित किया है।प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया है कि ऐसे 10 प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें, जो सरगुजा के विकास और जनहित की मिसाल बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल,पर्यावरण सौंदर्यीकरण, सडक़, शहरी विकास, रोजगार आदि से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट चिन्हांकित करें, और इन्हें डीएमएफ, सीएसआर जैसे मद के सहयोग से तैयार कराने की कार्ययोजना बनाकर पूर्ण कराएं। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा आसान गवर्नेंस स्थापित करना है जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचे। शासन की मंशा अनुरूप जिले में हो बेहतर गवर्नेंस की सीख भी प्रभारी मंत्री ने दी है।बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी योगेश पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री के निर्देश राष्ट्रीय राजमार्गों में प्रस्तावित बाईपास रोड निर्माण में तेजी। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीयन हो। शत -प्रतिशत वनाधिकार पत्र धारी किसानों को पीएम किसान निधि योजना से जोड़ें। समितियों में उर्वरक की कमी ना हो, किसी भी स्थिति में उर्वरक की कालाबाजारी ना हो। जिले में पर्याप्त मात्रा में बीजों का पर्याप्त भंडारण और वितरण हों। मिलेट उत्पादन को बढ़ावा दें। रिसर्च करके किसानों को बेहतर गुणवत्ता के पौधे उपलब्ध कराएं। व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। सरगुजा में स्ट्राबेरी , मैनपाट में लीची के विभिन्न वैरायटी बॉम्बे अर्ली का उत्पादन हो। सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करें। इन कार्यों की सराहना 0 पशुपालन में कृत्रिम गर्भाधान की नई तकनीक और नस्ल सुधार। प्रधानमंत्री जनमन योजना में जिले में अच्छी प्रगति। धारा 170 ख के प्रकरणों के निराकरण हेतु शुरू किए गए स्पेशल कोर्ट। प्रथम चरण में कुल 189 किमी लंबाई की 51 सडक़ों का निर्माण किया जाना है। द्वितीय चरण में 31 सडक़ों हेतु सर्वे किया गया है। व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ाने और छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए निर्देशिका। मेडिकल कालेज के लिए मिलेगी राशि प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी नवमेडिकल कालेज के लंबित निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि आम जन की सुविधा के लिए शासन प्रतिबद्ध है, शीघ्र ही आवश्यक बजट की राशि जिले को मिलेगी, इस हेतु प्रयास जारी है। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी ली और कलेक्टर को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने और गुणवत्ता हेतु जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसडीओ, सब इंजीनियर और ठेकेदारों की बैठक लें और समीक्षा करें।