
निरीक्षण कोरबा। सहायक आयुक्त के निर्देशानुसार सहायक संचालक देवेन्द्र सिंह, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा द्वारा प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास भैसमा, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और कन्या आश्रम करतला , प्री मैट्रिक आदिवासी बालक एवं कन्या छात्रावास कोरकोमा, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास मदनपुर एवं बालक आश्रम मदनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावासों में बच्चों के रहने, भोजन, स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन किया। साथ ही छात्रावासी बच्चों से उनका हालचाल, पढाई तथा कैरियर मार्गदर्शन अन्य आवश्यकताओं के संबंध में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। बच्चे अपने विभाग के मुखिया सहायक संचालक को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुवे तथा खुलकर उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया।
























