इंदौर, 04 जुलाई ।
मध्य प्रदेश में इंदौर के आश्रम में 6 बच्चों की मौत के मामले में जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। करोड़ों रुपये का अनुदान लेकर सेवा का दावा करने वाले युगपुरुष धाम आश्रम के संचालकों की लापरवाही से बच्चों की जान गई है। बच्चों की मौत के मामले में शुक्रवार को उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आई। इसमें पता चला कि संस्था में जबरदस्त लापरवाही बरती जा रही थी। बच्चों के रहने से लेकर भोजन भंडार क्षेत्र तक गंदगी पसरी थी और बीमारी पैदा करने वाले कई कारण दिखाई दिए। 27 जून को जब आश्रम में रहने वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था, तो उसमें दो बच्चों में डायरिया मिला था। इन बच्चों को अस्पताल भेजा जाना था, लेकिन प्रबंधन आश्रम में ही उपचार करता रहा। समय रहते ही प्रबंधन अलर्ट हो जाता तो 48 बच्चे जो अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी जान पर नहीं बन आती। छह मासूमों की जान भी नहीं जाती।