जोधपुर। आसाराम जोधपुर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसको 7 दिन की पैरोल इलाज के मिली है। वह पुणे के माधोबाग आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए भर्ती होगा। आपको बता दें कि इससे पहले आसाराम की 9 जनवरी को तबियत बिगड़ गई थी। उसका जोधपुर एम्स में 25 दिन इलाज चला था। उसके बाद जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। आसाराम को 1 सितंबर 2013 को नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह तब से जेल में ही बंद है। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी की खंडपीठ ने तबियत को देखते हुए सात की पैरोज की मंजूरी दी है।