उदयपुर, १7 अगस्त।
राजस्थान के उदयपुर में सांप्रदायिक तनाव फैलने के बाद शहर में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गईं। वहीं, प्रशासन ने लोगों को एक जगह जमा होने पर भी पांबदी लगाई है। वहीं, पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी (निजी और सरकारी) स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल, उदयपुर में एक सरकारी स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र पर उसके सहपाठी ने चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
पुलिस के मुताबिक घायल छात्र जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है। प्रशासन ने जिले में धारा-144 लागू कर दी है। पुलिस के अनुसार, भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी। शाम तक शहर के बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों में बाजार बंद हो गए।