
जांजगीर-चांपा। समग्र शिक्षा अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत 11 वीं, 12वी रिटेल व ब्यूटी एंड वैलनेस के छात्राओं ने 10 दिवसीय इंटर्नशिप का आयोजन किया गया। विषय रिटेल के 37 छात्राओं और ब्यूटी एंड वैलनेस के 19 छात्राओं को संस्था के प्राचार्य कृष्णा प्रधान ने इंटर्नशिप के दौरान किए गए कार्यों को प्रोत्साहित करने प्रमाण पत्र दिया और प्रत्येक छात्रा को 1300 रुपए की राशि छात्राओं के बैंक खाते में दी गई। व्याख्याता एके शराफ व वीके शर्मा ने छात्राओं को शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा के प्रशिक्षण के महत्व को बताया संस्था में संचालित रिटेल व ब्यूटी एंड वैलनेस विषय के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में संस्था के प्रधान कृष्णा प्रधान, एसएल साहू, एके जाटवर, बीपी देवांगन, बीपी पटेल, दमयंती वैष्णव, शैल मरकाम, आरती सेन, अर्चना साहू, ममता जायसवाल, बबली राठौर, पीके आदिले, दीपक साहू, संजय कुमार देवांगन, प्रेमा गरुण एवं अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
























