नईदिल्ली, १5 जनवरी । इंडिगो की एक विमान में सवार एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एयरक्राफ्ट पायलट विमान में देरी के संबंध में एक घोषणा कर रहे थे जिससे यात्री गुस्सा हो गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। यात्री की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। वीडियो में एक पीली जैकेट पहने शख्स अचानक पायलट की ओर जाता है और उसे मुक्का मार देता है। इस घटना के बाद एयर होस्टेस जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। यह घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6ई-2175) में हुई है। यात्री फ्लाइट में हो रही देरी से नाराज था जिसके कारण वह पायलट पर भड़क उठा। वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग शख्स की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वीडियो के वायरल होने के बाद ङ्ग (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने लिखा, पायलट या केबिन क्रु को देरी से क्या लेना-देना है। वे बस अपना काम कर रहे थे। इस आदमी को गिरफ्तार करें, और उसे नो-फ्लाई सूची में डाल दें। वहीं, अन्य ने लिखा कि यह पागलपन है, इस तरह के लोगों को उड़ान भरने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए या ब्लैक लिस्ट में डाला जाना चाहिए। चालक दल बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।’