बिलासपुर। चोरी के ईंधन खरीदने वाले चोर गिरोह दिन दहाड़े टैंकर से पेट्रोल चोरी करते कैमरे में कैद हो गए है। रतनपुर थाना क्षेत्र में रतनपुर से बेलतरा बाईपास एनएच सड़क पर रात तो रात दिन दहाड़े भी चोरी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पेट्रोल चोरी किसी वाहन नही बल्कि पेट्रोल पंप में पेट्रोल सप्लाई करने वाले टैंकर से की जा रही है। चोरी की घटना को मीडियाकर्मियों ने कैमरे में कैद कर लिया है। बताया जा रहा है। रतनपुर बाईपास एनएच सड़क पर टिन के शेड से बने इस जगह चोरी का डीज़ल और पेट्रोल खरीदा और बेचा जाता है। यहां से गुजरने वाले अनेकों भारी वाहनों के ड्राइवर वाहन स्वामियों को बिना बताए ही उनके गाड़ियों के डीज़ल पेट्रोल को चोरी करके इन लोगों को बेच देते है। चोरी के डीज़ल और पेट्रोल खरीदने के लिए खरीददारबड़ी बात यह है कि चोरी के डीज़ल और पेट्रोल की खरीदी करने वाले लोग एक तरह से रोजी में काम करने वाले कर्मचारी है असल मालिक रतनपुर का बताया जा रहा है जिससे पुलिस और रतनपुर के लोग भलीभांति परिचित है फिर भी उसके अवैध कारोबार का रतनपुर पुलिस भंडाफोड़ करने में उसके खिलाफ कार्यवाही करने में नाकाम है। भारतीय न्याय संहिता के तहत अवैध कारोबार से कमाया अवैध धन कुर्की किया जाएगा? लंबे समय से अवैध कारोबार करने वाले नामचीन माफिया अथाह अवैध संपत्ति जुटा चुके है। इनके अवैध संपत्ति को पुलिस कुर्क कर सकती है अवैध कारोबार से जुड़े अधिकांश माफियाओं के पास किसी समय में खाने के लाले थे लेकिन आज के समय मे वे अथाह संपत्ति के मालिक है। जिनके खिलाफ अब पुलिस को भी कार्यवाही करने से पहले शायद सोचना पड़ता है।