
कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध प्रियदर्शिनी श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के साहस, दृढ़ निश्चय और देशहित में किए गए सर्वोच्च बलिदानों को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए इंदिरा गांधी ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए। इनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण, प्रिवी पर्स की समाप्ति, हरित क्रांति और गरीबी हटाओ जैसे प्रमुख निर्णय शामिल हैं, जिन्होंने देश के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित किया। उनका 20 सूत्रीय कार्यक्रम विशेष रूप से गरीबों और पिछड़े वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एक क्रांतिकारी पहल थी। कांग्रेसजनों ने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिक्रियावादियों की मुखर विरोधी थीं और राष्ट्रीय एकता और सामंजस्य को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहीं। उन्होंने देश की उन्नति, विकास और खुशहाली के साथ-साथ भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त और गौरवशाली स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई। इंदिरा गांधी की जयंती का यह आयोजन राष्ट्रीय चेतना और जनसेवा की प्रेरणा का प्रतीक बना। इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद,ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह,शैलेंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश राजवाड़े, भूपेंद्र सिंह,रामकृष साहू,विकाश श्रीवास्तव,धीरज सिंह,रवि शंकर राजवाड़े, रियाजउद्दीन,दीपक गुप्ता, संतोष गोयन,रामसाय सोरी,राजेश कुर्रे,दिलबंधु यादव, राहुल एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।