जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर भजनलाल शर्मा सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। चौथी बार सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के विधायकों ने वैल में आकर हंगामा किया। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के प्रस्ताव पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित छह विधायकों को विधानसभा में वर्तमान बजट सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया गया।

कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

इसके बाद अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस के विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस के विधायकों ने रात भर सदन में ही धरना देने का एलान किया है।