
इंदौर, २७ सितम्बर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इंदौर में होने वाली स्मार्ट सिटी की नेशनल कॉफ्रेंस में शामिल होने पहुंची हैं। उन्होंने इंदौर सहित 15 से ज्यादा शहरों को स्मार्ट सिटी के पुरस्कार वितरित किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर हर दौर में आगे रहने का आदि हो चुका है। इंदौर मालवा का चंदन है। इंदौर सबको दिल से अपनाते हैं। जो आता है, वो यहीं का होकर रह जाता है। सफाई में अनमोल प्रयास इंदौर ने किए। पूरे देश में मिसाल बन चुका है। स्वच्छता का भाव इंदौर के हर आदमी में है। इंदौर में स्वच्छता जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था हर आदमी को अपना सफाई कर्मी होना चाहिए। पीएम मोदी ने इसे अपने आचरण में अपनाया। उन्होंने स्वच्छता को मिशन बनाया। अपने हाथों में झाड़ू उठाई। इंदौर इसका आदर्श उदाहरण है। जब स्वच्छता की भावना गहरे तक पैठ बना लेती है तब कोई शहर इंदौर बनत है। मध्यप्रदेश ने अगर ये लक्ष्य प्राप्त किए हैं तो जनता के सहयोग से किए है। 1 अक्टूबर को पीएम मोदी ने फिर आह्वान किया है। तो एक घंटा स्वच्छता के लिए जरूर निकालें। आप सभी स्वच्छता के अभियान में भाग लें ताकि हमारा देश स्वच्छता में सिरमौर बने। एमपी वालों से कहना चाहता हूं कि पहले नंबर पर आ गए तो फूलें नहीं मुकाबला बहुत तगड़ा है।