
इंदौर। तिरूपति बालाजी मंदिर में नकली घी से प्रसाद तैयार करने का मामले के बाद इंदौर में नकली घी का मामला सामने आया है। यहां नकली घी बनाने के लिए पाम ऑइल का इस्तेमाल किया जा रहा था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई कर साढ़े 5 हजार लीटर नकली घी पकड़ा है। राजस्थान के बुंदी से मंगाकर रिपैक कर बेच रहे थे, जिससे असली-नकली के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाए।
आरोपियों ने बताया कि पिछले 3 माह में करीब 10 हजार लीटर नकली घी शहर की दुकानों पर खपा चुके हैं। गुरुवार की कार्रवाई को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। गुरूवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने वीर सावरकर नगर स्थित सन्नी इंटरप्राइजेस पर छापा मारा। यहां से करीब साढ़े 5 हजार लीटर नकली घी जब्त किया। संचालक सन्नी परमार के पास रिटेल और होलसेल का लाइसेंस मिला, लेकिन वह खुद को घी निर्माता बताकर नकली घी बेच रहा था।