इंदौर। साइबर धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। अपराधियों ने महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख रुपये वसूल लिए। वाॅट्सएप पर इस तरह की ठगी का यह पहला केस है। अपराधियों ने आरबीआई का फर्जी नोटिस भी जारी कर दिया था। अपराध शाखा की साइबर सेल इसकी जांच में जुटी है। सेल ने एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की सलाह दी है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके पास फेडेक्स कोरियर (फर्जी) से ऑटो रिकाॅर्डेड काल आया था। आरोपितों ने महिला से बात की और कहा उनके द्वारा ताइवान भेजा पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया है। पार्सल में मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग, पांच फर्जी पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड निकले हैं। आरोपितों ने कहा यह गंभीर मामला है। इसमें गिरफ्तारी भी संभव है। महिला ने पार्सल भेजने से इन्कार किया तो आरोपितों ने स्वयं को फायनेंस डिपार्टमेंट से सत्यापन करवाने का झांसा देकर आधार कार्ड और अन्य प्रकार की निजी जानकारी मांगी।