कोरबा। एसईकेएमसी के द्वारा कोयला कामगारों को इंसेटिव दिलाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पिछले दिनों आईआर की बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें गेवरा के गोपाल यादव व विकास शुक्ला ने इंसेटिव के मामले में जोरशोर से उठाया और कहा कि इस लंबित मामले को निपटाना जरूरी हो गया। केन्द्रीय अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि एरिया में जितने भी मामले लंबित है उन मामलो को ठीक किया जाना जरूरी है। इंसेटिव मिलने से ही कोयला कामगारों में उत्साह आएगा और वें अधिक कोयला उत्पादन करेगें। केन्द्रीय कर्मशाला कोरबा के दिलीप सिंह ने कहा कि शिविर कार्य नही हो पा रहे है। सारे कामकाज ठप्प पड़े हुए है। कोयला कामगार निर्माण कार्यो के लिए चक्कर लगा रहे है। इसी तरह अन्य एरिया के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों के मामलों को उठाया इस बैठक में संदीप चौधरी किशोर सिन्हा, ए.के. अंसारी , सतीश सिंह, एलीन एक्का सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।