
प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया कौशल
कोरबा। विश्व सर्प दिवस पर वन मंडल कोरबा के अंतर्गत कई प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए रखी गई। नोवा नेचर सोसाइटी को इसकी जिम्मेदारी दी गई। विद्यार्थियों ने ड्राइंग,, पेंटिंग, रील्स और स्लोगन के माध्यम से सांपों के बचाव और उनकी गतिविधियों के बारे में अपनी कल्पना को प्रस्तुत किया। वन मंडल के द्वारा ऐसे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।।
एक सप्ताह से विश्व सर्प दिवस के परिपेक्ष में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं कोरबा जिले के शिक्षण संस्थानों में रखी गई जिनमें बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और इस विषय पर अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। विषय से संबंधित सामान्य ज्ञान और शोध परक सामग्री भी उनके द्वारा प्रस्तुत की गई इसे विशेषज्ञ ने सराहा। प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में पुरस्कार दिए गए।
वन विभाग के अधिकारी पीएम अरविंद आशीष खिलवाड़ चंद्रलोक अग्रवाल रेस्क्यू सोसायटी के प्रमुख जितेंद्र सारथी के द्वारा आयोजन के बारे में प्रकाश डाला गया। उन्होंने जीव जंतुओं के जंगल में रहने से होने वाले फायदे और उनके संरक्षण की जरूरत पर प्रकाश डाला। विश्व सर्प दिवस के अवसर पर कोरबा में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी नोवा नेचर समिति के लिए काम करने वाले स्वयंसेवक सहित काफी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित हुए।