यरुशलम। इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में एक अस्पताल के निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है। यह अस्पताल उत्तरी गाजा में संचालित आखिरी अस्पतालों में से एक है। इजरायली सैनिकों ने एक दिन पहले ही इस अस्पताल पर हमला किया था। स्टाफ और मरीजों को निकालने के बाद इसमें आग लगा दी थी। इस बीच, इजरायल ने बीती रात के दौरान कई स्थानों पर हवाई हमला किया, जिसमें बच्चों समेत नौ लोग मारे गए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इजरायली सेना ने कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक डॉ. हुस्साम अबू सफिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि इजरायली सेना ने अस्पताल के निदेशक के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उसने शुक्रवार को अस्पताल में दाखिल होने या आग लगाने से इनकार किया है। इजरायली सेना ने कहा कि वह इलाके में हमास ठिकानों के खिलाफ अभियान चला रही है। इससे पहले गाजा के मंत्रालय ने अस्पताल पर हमला करने ओर आग लगाने का दावा किया था। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन महीने में इजरायली सैनिकों ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाकर कमाल अदवान अस्पताल पर कई बार हमला किया है।