
नईदिल्ली,13 अक्टूबर । इजरायल और हमास के बीच आज को सातवें दिन भी जंग जारी है। इस बीच, आज का दिन अहम माना जा रहा है। शुक्रवार को दुनियाभर में जुमे की नमाज होगी। हमास ने आज फिर इजरायल पर बड़ा हमला करने की धमकी दी है। उत्तरी गाजा पट्टी को लेकर इजरायल की सेना ने संयुक्त राष्ट्र से संपर्क साधा है। संयुक्त राष्ट्र के जरिए इजरायल ने कहा है कि उत्तरी गाजा पट्टी में रह रहे लोग 24 घंटों के भीतर सुरक्षित स्थानों चले जाएं। उत्तरी गाजा पट्टी से सटे इजरायल के शहरों में सेना तैनात है। तैयारी पूरी कर ली गई है। किसी भी वक्त यह ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो सकता है। इजरायल और हमास हमला के बीच नई दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। आशंका है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसी आशंका अन्य शहरों के लिए भी जताई गई है। इस बीच, ह्यूमन राइट्स वॉच ने आरोप लगाया है कि इजरायल की सेना ने गाजा और लेबनान में हवाई हमलों में सफेद फास्फोरस हथियारों का इस्तेमाल किया। मानवाधिकार संगठन का कहना है कि ऐसे हथियारों के इस्तेमाल से नागरिकों को गंभीर चोट का खतरा होता है। हमास के आतंकियों ने अभी भी विभिन्न देशों के 150 नागरिकों को बंधक बना रखा है। इसमें अमेरिका और फ्रांस के नागरिक भी शामिल है। इजरायल ने कहा है कि बंधकों को रिहा करवाना उसकी प्राथमिकता है। वहीं संयुक्त राष्ट्र से अभी अपील की गई है कि वो बंधक संकट हल करवाना में मदद करेगा और इजरायल के रुख का समर्थन करे।