तेल अवीव। मिडिल ईस्ट में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ईरान का इजरायल पर हमला फिर इजरायल का ईरान पर पलटवार, अब इजरायली खुफिया जानकारी से पता चलता है कि ईरान आने वाले दिनों में ईरान इजरायल पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। एक्सियोस ने गुरुवार को दो अज्ञात इजरायली स्रोतों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा कि यह हमला पांच नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा।

एक्सियोस की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला बड़ी संख्या में ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों का उपयोग करके इराक के किसी क्षेत्र से किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक में ईरान समर्थक मिलिशिया के माध्यम से हमला करना तेहरान द्वारा ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों के खिलाफ एक और इजरायली हमले से बचने का प्रयास हो सकता है। कुछ दिन पहले लड़ाकू विमानों से इजरायल ने ईरान पर हमला किया था। एनबीसी न्यूज और एबीसी न्यूज ने एक इजरायली अधिकारी का हवाला देते हुए बताया था कि ऊर्जा अवसंरचना और परमाणु संयंत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है। सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह इजरायल ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में कुछ सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। उत्तरी इजरायल पर हिज्बुल्ला के रॉकेट हमलों में मेटुला और हाइफा के पास कृषि क्षेत्रों में सात लोगों की जान चली गई। अधिकारियों के अनुसार, सीमावर्ती शहर मेटुला के पास गुरुवार सुबह हमला हुआ, हिज्बुल्ला ने लेबनान से एक रॉकेट दागा जो एक सेब के बगीचे में जा गिरा, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई।