नईदिल्ली,14 अक्टूबर [एजेंसी]। गाजा पट्टी में बैठे हमास के आतंकियों ने ठीक 7 दिन पहले यानी पिछले शनिवार को इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। एक साथ 5000 रॉकेट दागे गए थे, जिसके बाद से दोनों पक्षों में जंग जारी है। ताजा खबर यह है कि इजरायल की सेना उत्तरी गाजा पट्टी में किसी भी वक्त प्रवेश कर सकती है। वहीं फिलिस्तीन की कबूल किया है कि उसके कई शीर्ष नेताओं को इजरायल के सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें शेख अदनान असफोर भी शामिल हैं, जिसे नब्ल्स से पकड़ा गया है। इजरायल सेना का दावा है कि हमास के आतंकियों ने 120 लोगों को बंधक बना रखा है। इन्हें शिल्ड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। अब इस नफरत की आग दुनिया के बाकी देशों में फैसले लगी है। जुमे की नमाज के बाद भारत समेत कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुए। रोम में पुलिस और हमास समर्थकों में झड़प हो गई। कहीं-कहीं इजरायल के समर्थन में भी प्रदर्शन हुए।