
नई दिल्ली। इमरान मसूद एक बार फिर कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं। इस साल अगस्त महीने में बहुजन समाज पार्टी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, 7 अक्टूबर को वो कांग्रेस में शामिल होंगे। यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं पार्टी में शामिल हो रहा हूं। राहुल और प्रियंका जी हमारे साथ हैं। मैंने पहले भी उनके साथ मिलकर काम किया है और अब सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। मैं दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी में शामिल होऊंगा। बसपा से अपने निष्कासन पर बोलते हुए मसूद ने कहा, बसपा में मेरी सोच थी कि सभी को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, मुझे नहीं पता कि बहन जी (मायावती) को किसने किस तरह से समझाया। मैंने सिर्फ इतना कहा था कि यह समय की मांग है। मैंने उनसे (मायावती) कहा कि आपको गठबंधन में आना चाहिए। इस वजह से उन्होंने मुझे निकाल दिया और फिलहाल मैं किसी भी पार्टी में नहीं हूं। मसूद 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और बाद में वह बसपा में शामिल हो गए।
























