पेरिस, २१ जुलाई [एजेंसी]।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है। शिक्षा, आवास और शहरी मामलों जैसे प्रमुख घरेलू विभागों में उन्होंने फेरबदल किया है। सबसे हाई प्रोफाइल परिवर्तन शिक्षा मंत्रालय में हुआ है जहां पर पैप एनडियाये को हटाकर उनके जगह 34 वर्षीय बजट मंत्री गैब्रियल अटाल को नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रपति मैंक्रों ने शहरी मामलों के मंत्रालय का पदभार उत्तरी अफ्रीकी मूल के कानूनविद् सबरीना एग्रेस्टी-रूबाचे को दिया है।
वहीं, ऑरेलियन रूसेऊ को देश का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पेरिस क्षेत्र में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्राधिकरण चलाने के लिए प्रशंसा हासिल की थी। कैबिनेट के फेरबदल में वित्त मंत्री ब्रुनो ले मायेर, विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना और आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन का पदभार नहीं बदला गया है। बुधवार देर रात अपने सांसदों के साथ बातचीत में राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों ने कहा कि सरकार को देश में हो रहे दंगों पर बिना किसी सोचे-समझे प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए और नई नीति का मसौदा तैयार करने से पहले गहराई से देखना चाहिए।