
रामानुजगंज। झारखंड से रामानुजगंज आने वाले किन्नरों के समूह से रामानुजगंज के व्यापारी सहित आमजन आतंकित हो रहे हैं बधाई मांगने के नाम पर किन्नरो की गुंडागर्दी खुलेआम देखने को मिल रही है विगत कई माह से ऐसा सिलसिला चल रहा है। बधाई मांगने के नाम पर दिन प्रतिदिन किन्नरों के समूह की दादागिरी बढ़ते जा रही है स्थिति यह हो रही है कि जिसके घर में भी किन्नर जा रहे हैं वह डर सहम जा रहे हैं उनका डिमांड इतना अधिक रहता है कि गरीब तबके के लोग बहुत मुश्किल से दे पा रहे हैं।
शनिवार को वार्ड क्रमांक 13- 14 के कई घरों के लोग काफी दहशत में रहे। झारखंड के गढ़वा से स्कॉर्पियो वाहन से आए 8 किन्नरो के समूह द्वारा बधाई देने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक घरों में करीब दो घंटे तक आतंक फैलाते हुए 11 हजार से लेकर 21 हजार तक पैसे का डिमांड करने लगे। वार्ड क्रमांक 13-14 में निवास करने वाले कई घरों में मजदूर तबके के लोग निवास करते हैं उनकी स्थिति ऐसी नहीं रहती कि वह सौ रुपए भी दे सकें परंतु किन्नरों के समूह द्वारा उनको आतंकित करते हुए पैसा मांगा जाता रहा जब कुछ लोग पैसा नहीं दे पाए तो उनके कान की बाली, हाथ का कंगन तक उतरवा लिया कुछ लोगों ने बताया कि पैर के पायल तक उन लोगों के द्वारा ले लिया गया। जिस घर में वे जाते हैं सबसे पहले उस घर के छोटे बच्चों को गोद में लेकर गाना बजाना शुरू कर देते हैं जिसके बाद पूरा घर दहशत में आ जाता है एवं इसके बाद से ही किन्नरों का खेल शुरू होता है एवं मजबूरी में लोगों को पैसा देना पड़ता है। किन्नरो की कद काठी काफ ी हष्ट पुष्ट है जिसके घर में जाते हैं सभी दहशत में आ जाते हैं उनके द्वारा ऐसा ऐसा बात बोला जाता है कि कोई उनसे बहस करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है लोग इस प्रकार से दहशत में है को जिन लोगो से उनके द्वारा पैसा एवं सोना ले लिया गया है वह कुछ भी कहने तक को तैयार नहीं है। डर के मारे घर के बाहर लगा लिया ताला जब शनिवार को किन्नर का आतंक चल रहा था इसकी जानकारी लोगों को लगी तो कुछ लोग अपने घर के बाहर ताला लगा दिए। परंतु वे समझ गए कि घर में ताला लगाकर कहीं आसपास ही है तो वह काफी देर घर के बाहर खड़े रहे एवं काफी भद्दी भद्दी गालियां दी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक वैभव वैकर रमनलाल ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है अगर ऐसा हो है तो उन्हें इस प्रकार से भयादोहिता नहीं करने दिया जाएगा तत्काल पुलिस इसमें संज्ञान लेगी।