अकलतरा। बाइक, लैपटाप एवं कैमरा चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा है आरोपितों के कब्जे से दो बुलेट, एक डीलक्स, एक पल्सर और एक नग लैपटाप , कैनन कंपनी एवं निकान कंपनी का कैमरा सहित पांच लाख रूपये का सामान जब्त किया है। आरोपितों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह कोरबा भेजा गया। मामला अकलतरा थाना का है।
पुलिस के अनुसार कोटमीसोनार के एक घर के सामने खड़ी बुलेट को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना पर तीन नाबालिगों को अलग अलग स्थान से पकडक़र पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपना शौक पूरा करने के लिए घूम घूम कर चोरी करना स्वीकार किया। एक साथ तीनों बालकों ने मिलकर कोटमीसोनार, ग्राम अर्जुनी तथा थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम करुमहु, लाफार्ज न्यूको कंपनी के सामने, थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम खैराडीह (ससहा) से चोरी करना स्वीकार किए।
चोरी के सामानों को बेचने के लिए अपने एक नाबालिग साथी के पास होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो नग बुलेट, एक नग हीरो एचएफ डीलक्स, वारदात में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर बाइक, तथा एक नग एचपी कंपनी का लैपटॉप तथा दो नग अलग अलग कंपनी का रोटेट कैमरा कीमती 5 लाख को बरामद किया। तीनो नाबालिगों को भादवि की धारा 379, 34 के तहत गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय जांजगीर में पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।