यरूशलम, २१ जून ।
हमास और इस्राइल बीते आठ महीने से जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, इस्राइल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने हमले किए। वहीं, अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है। हिजबुल्ला का कहना है कि उसने दक्षिण लेबनान में एक घातक हमले के जवाब में गुरुवार को उत्तरी इस्राइल में दर्जनों रॉकेट दागे।
यह हमला समूह के नेता के उग्र भाषण के एक दिन बाद हुआ था। क्षेत्रीय युद्ध की आशंका तब बढ़ गई जब हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह ने चेतावनी दी कि उनके समूह के खिलाफ युद्ध की स्थिति में इस्राइल का कोई भी स्थान नहीं छोड़ा जाएगा। उसने पड़ोसी द्वीप राष्ट्र साइप्रस को भी धमकी दी कि यदि उसने अपने हवाई अड्डों को इस्राइल के लिए खोल दिया तो वे इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।