
कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार के सिंचाई विभाग में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश धवनकर की मौत का मामला फिलहाल उलझा हुआ है। आवासीय परिसर स्थित अपने आवास पर वे मृत मिले। शरीर पर चोट के निशान से अनुमान है कि प्रकरण हत्या का हो सकता है। तीन डॉक्टरों का पैनल शव के पोस्टमार्टम में जुटा हुआ है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की जांच होगी। इसमें आने वाले तथ्यों से पता चल सकेगा कि अधिकारी की मौत का कारण क्या था और कौन से पहलू जिम्मेदार थे। कोरबा में हसदेव जल प्रबंध संभाग में पिछले वर्षों से राजेश धवनकर कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ थे। वे घंटाघर के समीप पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक 304 में निवासरत थे। खबर के मुताबिक स्थिति बिगडऩे पर उन्हें गुरुवार की देर शाम इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामला संदिग्ध होने के कारण डॉक्टर ने तत्काल अस्पताल पुलिस को मेमो भेज दिया। जैसे ही सिंचाई विभाग के अफसर के मौत की खबर मिली तो पुलिस हरकत में आ गई.नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का समेत अन्य अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। तरुण छत्तीसगढ़ को मिली सूचनाओं में कहा गया है कि कुछ दिनों पहले मृतक अधिकारी राजेश धवनकर का इसी आवासीय परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति से उनका विवाद हुआ था और इसे लेकर बात मानिकपुर पुलिस चौकी तक पहुंच गई थी। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि विवाद का कारण क्या था। अब जबकि धवनकर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं उससे कयास लगाया जा रहा है कि घटनाक्रम में पुराने विवाद का क्या कुछ कनेक्शन हो सकता है। जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की तो अलग-अलग बातें सामने आ रही है। इस प्रकरण को लेकर जो जानकार मिली है उसमें कहा गया है कि मृतक के सिर और सीने में चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। शरीर पर इस तरह की चोट के अपने मायने हैं और कुल मिलाकर ये मौत को स्वाभाविक करार देने के बजाय हत्या की तरफ इशारा करते हैं। विभाग के अधिकारी के साथ मौके पर क्या हुआ और हालत बिगडऩे से पहले वहां और कौन लोग थे। यह सभी पुलिस की जांच के लिए अहम कडिय़ां हो सकती है। पूरी संभावना है कि अनुसंधान के दौरान इनके साथ-साथ और भी कई चीजों को केंद्र में रखकर पुलिस की टीम आगे बढ़ेगी। नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि राजेश धवनकर की मौत के मामले में फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आगे अपडेट मिल सकेंगे। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने प्रकरण को संदिग्ध मानते हुए 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम किया है। जानकारी मिली है कि पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।