
नई दिल्ली। राज कुंद्रा एक बार कानूनी पचड़े में पड़ते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों लगभग 15 स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी से मिली जानकारी के बाद इडी ने बिजनेसमैन के खिलाफ समन जारी किया है। यहीं नहीं मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी समन जारी किया गया है। उन्हें जांच के लिए मुंबई के ऑफिस बुलाया गया है जिसके बाद आगे की जानकारी सामने आएगी। राज कुंद्रा को कल यानि सोमवार सुबह 11 बजे इडी के ऑफिस पहुंचना होगा। वहीं, राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके क्लाइंट का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।