रांची, १5 सितम्बर । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। उक्त याचिका सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को अवैध बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। उनकी ओर से ईडी को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किए जाने की जानकारी भी दी गई है। हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा है कि उन्हें राजनीतिक वजहों से परेशान किया जा रहा है। वह पूर्व में ही ईडी को अपनी संपत्तियों की जानकारी दे चुके हैं। अगर ईडी के पास वह गुम हो गया है तो वे फिर से इसे उपलब्ध करा सकते हैं। ईडी लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को अस्थिर करना चाहती है। इससे पूर्व अवैध खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समन किया था। उस दौरान वे ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे और ईडी के सभी प्रश्नों का जवाब भी दिया था। पूछताछ के दौरान संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी ईडी को उपलब्ध कराए गए थे। फिर से ईडी की ओर से समन जारी करना उचित नहीं है। ईडी के पास उनकी संपत्ति से संबंधित सभी दस्तावेज भी उपलब्ध हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से राहत प्रदान करने की मांग की है।