इस्लामाबाद, ३० मई ।
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में ईरान की सेना द्वारा सीमा पार से वाहन पर की गई फायरिंग में चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।
बलूचिस्तान प्रांत के अर्धसैनिक बलों के सूत्र ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात तहसील मशकिल बाचा राय में हुई घटना पर अधिकारी ईरानी समकक्षों के संपर्क में हैं। हालांकि अब तक ईरान की सेना द्वारा सीमा पार वाहन पर की गई फायरिंग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। गत जनवरी में ईरान ने अशांत बलूचिस्तान में आतंकी ठिकाने होने का आरोप लगाते हुए हवाई हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया देते हुए ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में आतंकी के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन व राकेटों का प्रयोग किया था। हमले में नौ लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि दोनों पक्षों ने राजनयिक माध्यम से समस्या को हल कर लिया था।