
बागपत, 27 दिसम्बर । घने कोहरे में एक्सप्रेसवे पर बड़ागांव के पास ट्रक से मिनी बस (ट्रैवलर) टकरा गई। दुर्घटना में पंजाब की दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मिनी बस सवार मथुरा से पंजाब वापस लौट रहे थे। कई दिन से कोहरे की चादर दिन ढलते ही आसमान में छाने लगती है। कोहरे में एक बार फिर से एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार रात करीब ढाई बजे एक्सप्रेसवे पर बड़ागांव के पास फस्र्ट लेन के ट्रक को ओवरटेक करते समय मिनी बस टकरा गई। भिडंत इतनी तेज थी कि मिनी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इतना ही नहीं सवार सभी लोग घायल हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर जिले भर से चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायलों ने बताया कि वे सभी पंजाब में नबासर से बालचोर निवासी हैं। घूमने के लिए मथुरा वृंदावन गए थे।