
गुना, २४ जुलाई।
जिले के फतेहगढ़ थाने का हिंदू संगठनों ने ग्रामीणों के साथ घेराव कर करीब पांच घंटे नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुरा में बीते दिन एक समुदाय विशेष के पिता-पुत्र और अन्य द्वारा एक दंपती से मारपीट की गई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की थी। प्रदर्शनकारी उक्त कार्रवाई से असंतुष्ट थे। इसके बाद एफआईआर में मारपीट में शामिल महिलाओं के नाम बढ़ाए गए और अतिक्रमण कर बनाई दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। इधर, मामले में थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम विष्णुपुरा गांव में सोमवार को जमीन पर कब्जे को लेकर एक दंपती से पिता-पुत्र और अन्य ने मारपीट की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें आरोपित पक्ष की कुछ महिलाएं भी मारपीट करती नजर आ रही थीं।
वीडियो में दंपती की डंडे, पत्थर से मारपीट की गई। एक महिला के पेट पर घुटना रखकर दबोचा गया और थप्पड़ के साथ घूंसे मारे गए। महिला के बाल खींचकर जमीन पर पटका गया। वहीं मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। इधर, घटना का विरोध सोमवार रात से ही शुरू हो गया था।