
उज्जैन, १०जून ।
शिप्रा नदी का जलस्तर कम होने से घाट से पानी उतर गया है। इस कारण रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, राणोजी की छत्री के सामने घाट सहित अन्य घाटों पर जमी काई के कारण श्रद्धालु गिरकर घायल हो रहे हैं। रविवार सुबह दस से अधिक लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल तीन महिला व पुरुष को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। शनिवार को ही कलेक्टर नीरज सिंह व अन्य अधिकारियों ने रामघाट पर सफाई अभियान चलाया था। रामघाट पर रविवार सुबह रणजीत कुमार निवासी भोपाल अपने परिवार के साथ शिप्रा नदी में स्नान करने के लिए पहुंचे थे।