उडऩदस्ता ने दीवाली के पहले सक्रियता दिखाई जिले में

जांजगीर चांपा। दीपावली को लेकर पटाखा व्यवसायी बड़ी मात्रा में अपने दुकानों और गोदामों में पटाखा भंडारण कर रखे हैं। वहीं व्यापारी बाहर से भी पटाखा परिवहन कर रहे हैं। अकलतरा पुलिस ने नगर के एक व्यापारी के दुकान से 8 कार्टून पटाखा 80 हजार रूपये का और फ्लाइंग स्काट और साइबर सेल की टीम ने कोटमीसोनार पुल के पास चेकिंग पांइट पर एक बाइक चालक से 2 कार्टून जिसमें विभिन्न प्रकार के फटाखे कीमती 20 हजार रूपये को जब्त किया । विधान सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुऐ एफएसटी और एसएसटी टीम गठित किया गया है, जिसके द्वारा जिले में संदिग्ध वाहनों एवं अवैध समानों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में एफएसटी टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि अकलतरा निवासी नितिन कुमार अग्रवाल अपने दुकान में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में फटाखें भंडारण कर रखा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दुकान की जांच की जहां 8 कार्टून विभिन्न् प्रकार के फटाखे मिले। जिसकी कीमत 80 हजार रूपये बताई गई है। पुलिस ने पटाखों को जब्त किया । इसी प्रकार एफएसटी टीम द्वारा लीलागर नदी कोटमीसोनार चेक प्वाइंट में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग दौरान बाइक क्रमांक सीजी 07 एल डब्ल्यू 1126 को रोक कर चेक किया गया । बाइक चालक जयरामनगर थाना मस्तूरी निवासी संजय पांडेय के पास से 2 कार्टून मिला जिसमें विभिन्न प्रकार के लगभग 20 हजार रूपये के पटाखे थे। पुलिस ने बाइक सहित पटाखा कोजब्त कर दोनों ही मामले में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की । इस कार्रवाई में एफएसटी टीम प्रभारी नायब तहसीलदार चन्द्रकुमार साहू, कृषि विस्तार अधिकारी अमित राठौर , उपनिरीक्षक बी एल कोसरिया शामिल थे।

RO No. 13467/9