
जम्मू। पुलिस ने नारको मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए बृहस्पतिवार को तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7800 किलो का नशीला पदार्थ व 12,63,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नशे की यह सामग्री पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी। इम मामले में कुछ और बड़ी मछलियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आमोद अशोक नागपुरे ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बुधवार को उड़ी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि चुरुंडा निवासी महमूद अहमद नजर और धनिसेदान का रहने वाला सज्जाद अहमद नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। दोनों ने बताया कि उन्होंने चुरंदा में नशीला पदार्थ और नकदी छिपाई है। खुलासे के बाद, मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली और प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। इस ऑपरेशन में सेना की भी मदद ली गई। एसएसपी ने कहा, आरोपियों ने खुलासा किया कि एक अन्य व्यक्ति दानिसेदान का रहने वाला फैयाज अहमद हाजम पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया और पूछताछ की । बाद में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। फैयाज के खुलासे के बाद उसके घर से भी कुछ नकदी बरामद की गई। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आकाओं से जुड़ा हुआ है। एसएसपी ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस मामले का चुनाव से कोई जुड़ाव नहीं है। हालांकि वह इस घटनाक्रम की पूरी जांच करेंगे। हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और हम जल्द ही मुख्य संचालकों पर कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में 2024 के शुरुआती चार महीनों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 79 मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 145 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 36 कुख्यात नशा तस्कर शामिल हैं। पुलिस ने 1.88 करोड़ रुपये के मादक पदार्थों के साथ इनकी तस्करी के लिए 14 वाहनों को जब्त किया गया है।