कोरबा। बीकन स्कूल माध्यमिक शाला एस ई सी एल कोरबा का वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा प्राचार्य मनोज बारिश गाटलीब द्वारा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रपति अवार्ड श्रीमती कल्पना मिश्रा द्वारा बच्चो को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की। परीक्षा प्रभारी धनश्याम पटेल एवं समस्त शिक्षक शिक्षकाओं में चन्दना अधिकारी ,परमिता बारीक, यातिमा अतुल नाथन, देवेन्द्र पांडे, एस के नाडिग,एन हिन्डारिया, रश्मि, एम जे चौहान, डी सिंग, सलोमी, बीना साहू,शालिनी केशर,सुदेश सिंह, नरोत्तम, मिठू, निखिलेश, अपराजिता, सांतनु सेठ, सत्यप्रकाश, आंचल, लखन, संतोषी, और अरुणा ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। अभिभावको द्वारा परीक्षा परिणाम को ले कर काफी उत्साह व रुचि दिखाई दिए। साथ ही विद्यार्थियों के अपने रिजल्ट को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।