उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। एक मंदिर के पास लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इसमें सात मकान और पांच से ज्यादा दुकान जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों ने पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनके प्रयास फेल साबित हुए। लोग फायर ब्रिगेड से संपर्क करते रहे, करीब दो घंटे के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची।