
मेक्सिको, 0६ जनवरी । उत्तरी मेक्सिको में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कोहुइला राज्य के शहर रामोस एरिजपे के हवाई अड्डे पर हुआ। रामोस एरिजपे नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन विभाग के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। बता दें कि यह घटना कल ( 5 जनवरी) को हुई। हालांकि, अब तक दुर्घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि तेज हवाओं या अपर्याप्त ईंधन के कारण यह हादसा हुआ होगा। स्थानीय नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि अमेरिका में पंजीकृत विमान ने उत्तरी मैक्सिकन सीमावर्ती शहर माटामोरोस, तमाउलिपास से कोहुइला के लिए उड़ान भरी थी।