उत्तर कोरिया के अंतरिक्ष कार्यक्रम को बड़ा झटका, हवा में ही फटा जासूसी उपग्रह को ले जा रहा रॉकेट

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल सोमवार को एक जासूसी उपग्रह को ले जा रहे रॉकेट में हवा में ही विस्फोट हो गया। स्थानीय रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उत्तर कोरिया के पड़ोसियों ने इस रॉकेट के प्रक्षेपण की कड़ी आलोचना की थी। बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने उत्तर-पश्चिमी अंतरिक्ष केंद्र से एक नए रॉकेट को प्रेक्षेपित किया था। इस रॉकेट के साथ एक जासूसी उपग्रह भी प्रक्षेपित किया गया था। पहले चरण की उड़ान के दौरान ही रॉकेट हवा में फट गया। बताया गया है कि रॉकेट के इंजन में कुछ समस्या आ गई थी। इस वजह से वह हवा में ही फट गया। रॉकेट लॉन्च करने से पहले जापान के कोस्ट गार्ड को उत्तर कोरिया के प्लान के बारे में पता चला था। इसके तुरंत बाद जापान द्वारा उत्तर कोरिया को चेतावनी दी गई थी। उधर दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उत्तर कोरिया के जासूसी उपग्रह के लिए उठाए गए कदम का पता चला था। इसके चार मिनट में पानी में कुछ टुकड़े देखे गए। इसके अलावा जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण कार्यक्रम के तुरंत बाद ओकिनावा द्वीप के लिए मिसाइल अलर्ट जारी किया था। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अनुसार पहले आसमान में एक नारंगी रंग की रोशनी देखी गई और इसके कुछ ही समय बाद एक विस्फोट हुआ।

RO No. 13467/9