
तिरुअनंतपुरम। गांधी परिवार का कोई एक सदस्य उत्तर प्रदेश की रायबरेली अथवा अमेठी सीट से चुनाव लड़ेगा। यह बात दिग्गज कांग्रेस नेता और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एके एंटनी ने गुरुवार को एक टीवी चैनल पर कही।केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एंटनी का बेटा अनिल एंटनी इस बार पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार है। उन्होंने हाल ही में बेटे के हारने की दुआ की थी।गांधी परिवार की पारंपरिक सीटों अमेठी अथवा रायबरेली से राबर्ट वाड्रा के चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल अथवा प्रियंका में से ही कोई एक वहां से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ विपक्षी गठबंधन आईएनडीआर्ई का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का कम हो रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बस प्रधानमंत्री की शारीरिक भाषा को देखें और यह पूरी कहानी बताती है। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य के कारण वह अब तक तय नहीं कर पाए हैं कि वह कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के उम्मीदवार का प्रचार करेंगे अथवा नहीं।
























