मुंबई, २5 जुलाई [एजेंसी]।
उद्धव ठाकरे ने आलोचना करते हुए कहा है कि मेरी सरकार बही नहीं, केकड़ों ने तोड़ी है. ठाकरे गुट की ओर से शुरू की गई इस पॉडकास्ट सीरीज में उद्धव ठाकरे का एक इंटरव्यू प्रसारित किया जाएगा। इस इंटरव्यू का संचालन संजय राउत ने किया है. एबीपी माझा के अनुसार, यह इंटरव्यू दो भागों में प्रसारित किया जाएगा. पहला और दूसरा एपिसोड क्रमश: बुधवार और गुरुवार सुबह आठ बजे प्रसारित किया जाएगा.
पिछले चार सालों में महाराष्ट्र की राजनीति और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रम में उथल-पुथल मची हुई है. देवेंद्र फड़णवीस ने दोहराया कि 2019 में उद्धव ठाकरे ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा था. उस पर उद्धव ठाकरे ने विस्तृत जवाब दिया है. देवेंद्र फड़णवीस के बयान पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने खंजर घोंप दिया, फिर हृष्टक्क ने ऐसा क्या किया कि आप उनके साथ चले गए.’ उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को चुनौती देते हुए कहा है कि हर दिन दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन करना हमारी संस्कृति नहीं है.ठाकरे गुट द्वारा ‘आवाज कुणाचा’ पॉडकास्ट लॉन्च किया गया है. आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में, यह पॉडकास्ट ठाकरे गुट द्वारा शिवसेना के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है. लोगों के सवालों के साथ-साथ महाराष्ट्र के भविष्य की सोच .. स्पष्ट और गहन जानकारी के साथ अब शिवसेना ठाकरे समूह के पॉडकास्ट “आवाज कुनाचा” में सुना जा सकता है. आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, शिवसेना के ठाकरे समूह की भूमिका, लोगों के सवाल और उनके जवाब, कार्यकर्ताओं के मन में भ्रम, इस पॉडकास्ट के माध्यम से ठाकरे समूह जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और लोगों तक जानकारी पहुंचाएगा. ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. रायगढ़ जिले में इरशालवाड़ी भूस्खलन के कारण उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. इससे पहले राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने भी इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया था.
एकनाथ शिंदे अवैध मुख्यमंत्री : प्रियंका चतुर्वेदी
उद्धव बाला साहब ठाकरे शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने शिंदे को सिर्फ इस्तेमाल किया है और वह आने वाले दिनों में उनको सीएम पद से हटा देगी. वहीं सांसद ने मणिपुर को लेकर भी पीएम मोदी को घेरा और कहा कि पीएम मोदी को राज्य में हो रही हिंसा की घटनाओं के ऊपर सदन के अंदर आकर जवाब देना चाहिये.
उन्होंने कहा देश में जब से इंडिया गठबंधन बना है सरकार और बीजेपी के अंदर बैचनी है. बीजेपी जब में थी तो वेल के अंदर इनके सदस्य हमेशा जाते थे लेकिन इन्होंने आज संजय सिंह को निष्कासित कर दिया. यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार संसद में मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर चर्चा करे और देश को बताए कि उन्होंने राज्य में हिंसा रोकने के लिए क्या किया. इस दौरान वह अपने गृहराज्य की सरकार पर निशाना लगाते हुए बोलीं कि एकनाथ शिंदे अवैध मुख्यमंत्री है. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को यूज किया है इसलिए आने वाले दिनों में बीजेपी उनको सीएम पद से हटा देगी.