कोरबा। उद्योग को संपत्ति कर से मुक्त करने का काम प्रदेश सरकार के द्वारा हाल में ही किया है जिला उद्योग संघ ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
कोरबा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधीया ने मुख्यमंत्री को एक पत्र इस बारे में भेजा है। पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रांत के समस्त क्षेत्रों में विकास परिलक्षित हो रहा है तथा सभी वर्गों का आपके द्वारा स्मरण रखते हुए राहत पहुंचाने का क्रम भी अनवरत रुप से जारी है। सरकार के निर्णय का सम्मान करते हुए समस्त उद्योग जगत / जिला उद्योग संघ कोरबा ने धन्यवाद प्रेषित करता है व आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आपका आभार व्यक्त करता है। पृ.क्र एफ क्च-1/2023/18 नवा रायपुर अटल नगर, 13/09/2023 जारी आदेश को पढक़र हम सब कृतघ्न हो गये। आपके कार्यकाल के आरंभिक दौर में आपके द्वारा कहे गये हुए शब्द जो कहा सो किया को हकीकत में बदलते हुए लोग अपने आंख से देख सक रहे हैं, सुन सक रहे हैं, महसूस कर सक रहे हैं।प्रदेश का उद्योग जगत दोहरे करारोपण व्यवस्था से आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा था नगर पालिक निगम के द्वारा स्वयं से आरोपित सम्पत्तिकर को जमा करने के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। इस विषय को लेकर उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आपसे भेंट मुलाकात की और इस और आपका ध्यान आकृष्ट कराया, जिसे आपके द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर इस समस्या से स्थायी समाधान करते हुए उपरोक्त घोषणा आपके द्वारा की गयी। तत्पश्चात आज दिनांक को आपके निर्देश पर शासन से आदेश पारित कर दिया गया है। साथ ही हम सभी आभारी है आपके पूरे मंत्री मण्डल के जिन्होनें इस विषय पर एक मत से सहमती प्रदान की.। उद्योग मंत्री कवासी लखमा नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का जिनका इस विषय पर भरपूर सहयोग व मार्गदर्शन समय-समय पर प्राप्त होता रहा।