नईदिल्ली, 0९ फरवरी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी से फोबिया हो गया है। वह हमेशा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जितने भी सर्वे आ रहे हैं उनमें साफ तौर पर कहा जा रहा है कि पीएम मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे। इससे राहुल गांधी हताश है और यह उनकी हताशा है। राहुल गांधी देश के जनादेश का अपमान कर रहे हैं। यह नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं है, यह हमारे देश के पिछड़े समुदायों का सरासर अपमान है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जब भी कोई भाजपा कार्यकर्ता आपके पास आए, तो उसे एक बात बताएं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश से झूठ बोला है। झूठ बोला है कि पीएम पिछड़े वर्ग से हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का जन्म पिछड़े वर्ग में नहीं हुआ, वह सामान्य जाति से हैं। यह बात आप हर भाजपा कार्यकर्ता को बताएं। राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए बयान के बाद सामने आई है।